अमेरिका में शरणार्थियों की सीमा तय, सालाना 50,000 लोग ही होंगे स्वीकार

अमेरिका में शरणार्थियों की सीमा तय, सालाना 50,000 लोग ही होंगे स्वीकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-13 05:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा इस साल बजट में 50,000 शरणार्थियों को स्वीकार करने की सीमा तय की गई है और इतनी ही संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार भी कर लिया गया है। लेकिन जो शरणार्थी अब अमेरिका में आयेंगे उन्हे यहां एंट्री इतनी आसानी से नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पिछले महीने कहा था कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति का अमेरिका के किसी व्यक्ति या इकाई के साथ प्रमाणिक संबंध साबित होता है तभी उसे रहने के लिए वीजा मिलेगा।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर इस तरह से शरणार्थी की संख्या ज्यादा होती है, तो प्रशासन को 50,000 की तय सीमा से अधिक शरणार्थियों को स्वीकार करना चाहिए। लेकिन सभी शरणार्थियों को सख्त जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा है। उन्हें साबित करना पड़ेगा कि उनका कोई करीबी रिश्तेदार अमेरिका में रह रहा है, या उन्हें वहां नौकरी मिल चुकी है या किसी कॉलेज में प्रवेश मिल चुका है।

Similar News