अमेरिकी कॉल सेंटर घोटाले में शामिल होने की बात

अमेरिकी कॉल सेंटर घोटाले में शामिल होने की बात

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-20 04:43 GMT
अमेरिकी कॉल सेंटर घोटाले में शामिल होने की बात

डिजिटल डेस्क,वांशिगटन। भारत के एक नागरिक और भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति ने भारत से चलाए जा रहे कॉल सेंटर के अमेरिका में टेलीफोन के माध्यम से धोखाधड़ी और धन आ दुरुपयोग में मिले होने की बात स्वीकार कर ली है। कानून मंत्रालय ने कल कहा कि फिलहाल इलिनोइस में रह रहे भारतीय नागरिक मोंटू बारोट (30) और टेक्सास के रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी निलेश पांड्या (54) ने लाखों डॉलर के कॉल सेंटर के घोटाले में शामिल होने की बात स्वीकार की है। घोटाले में 54 लोगों और भारत से चलने वाले पांच कॉल सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के विभिन्न सह-आरोपी इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच पहले ही अपना दोष स्वीकार कर चुके हैं। 

Similar News