ट्रंप का दावा: अमेरिकी सब्सिडी बचाने भारत हमसे करना चाहता है व्यापार समझौता

ट्रंप का दावा: अमेरिकी सब्सिडी बचाने भारत हमसे करना चाहता है व्यापार समझौता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-11 09:15 GMT
ट्रंप का दावा: अमेरिकी सब्सिडी बचाने भारत हमसे करना चाहता है व्यापार समझौता
हाईलाइट
  • ट्रंप ने कहा कि उनके पास नई दिल्ली से फोन आया था
  • ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि उनके पास किसका फोन आया था
  • पहले भी ट्रंप भारत की टैरिफ लगाने पर आलोचना कर चुके हैं

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका से मिलने वाली सब्सिडी बचाने के लिए भारत व्यापार समझौता (ट्रेड डील) करना चाहता है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत को सब्सिडी नहीं दिए जाने पर बयान दि, इसके बाद नई दिल्ली से उनके पास फोन आया, जिसमें अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की बात कही गई। ट्रंप ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि नई दिल्ली से उनके पास किसका फोन आया था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भी एक विकासशील देश है, इसलिए चीन और भारत जैसे देशों को सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए।

 

चंदा इकट्ठा करने वाले पार्टी के कार्यक्रम में थे ट्रंप
अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के कारण ट्रंप पहले भी कई बार भारत की आलोचना कर चुके हैं। साउथ डकोटा के सिऑक्स फॉल्स में फंड जुटाने के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, "मेरे बयान देने के अगले ही दिन भारत ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ पहली बार व्यापार समझौता करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि हमसे पहले जो प्रशासन था, उनकी इस बात को लेकर भारत से पहले कभी चर्चा नहीं हुई। जिस तरह भारत चल रहा था, हमारा पुराना प्रशासन उससे बहुत ज्यादा खुश था।

Similar News