अरब लीग प्रमुख ने की हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग

संयुक्त राष्ट्र अरब लीग प्रमुख ने की हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग

IANS News
Update: 2022-01-14 07:30 GMT
अरब लीग प्रमुख ने की हाउतियों के कब्जे वाले यूएई पोत, चालक दल की तत्काल रिहाई की मांग
हाईलाइट
  • लाल सागर समुद्री नेविगेशन की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, काहिरा। अरब लीग के महासचिव, अहमद अबुल-गैत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के झंडे वाले मालवाहक जहाज और उसके चालक दल को यमन के पश्चिमी बंदरगाह शहर होदेइदाह के तट से तत्काल रिहाई का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से बताया, अबुल-गैत ने गुरुवार को हाउती मिलिशिया द्वारा पोत की जब्ती की निंदा करते हुए इसे चोरी का एक कार्य बताया है।

उन्होंने कहा यह लाल सागर समुद्री नेविगेशन की सुरक्षा के खिलाफ हाउतियों द्वारा एक खतरनाक वृद्धि है। संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त अरब अमीरात के स्थायी प्रतिनिधि के अनुसार, यमनी मिलिशिया ने 2 जनवरी को जहाज का अपहरण कर लिया, जिसमें 5 देशों के 11 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें भारत के 7 और इथियोपिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और फिलीपींस के अन्य लोग शामिल थे।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News