एशियाई देश 11 नवंबर को खरीदारी दिवस मनाएंगे

एशियाई देश 11 नवंबर को खरीदारी दिवस मनाएंगे

IANS News
Update: 2019-11-09 16:00 GMT
एशियाई देश 11 नवंबर को खरीदारी दिवस मनाएंगे

बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी पेमेंट एप अलीपे की सहायता से 11 एशियाई देश 11 नवंबर को खरीदारी दिवस में हिस्सा ले सकते हैं और सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी के पारंपरिक तरीके के अलावा इलेक्ट्रॉनिक पेमन्ट भी कर सकते हैं।

अलीपे ने घोषणा की कि इस साल न केवल 200 से अधिक देशों के उपभोक्ता अलीएक्सप्रेस, टीमॉल ग्लोबल आदि मंचों पर 11 नवंबर को खरीदारी दिवस गतिविधि में भाग ले सकते हैं, बल्कि 11 एशियाई देशों के उपभोक्ता भी टीमॉल और अलीपे के स्थानीय संस्करण के माध्यम से चीन के 11 नवंबर खरीदारी दिवस गतिविधि में भाग ले सकते हैं।

अलीपे ने कहा कि सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, वियतनाम, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और नेपाल समेत 11 देशों में उपभोक्ता सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी के पारंपरिक तरीके के अलावा इलेक्ट्रॉनिक पेमन्ट भी कर सकते हैं। इसके पीछे चीनी अलीपे की तकनीकी सहायता है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News