अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 12 की मौत

भूकंप का कहर अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 12 की मौत

IANS News
Update: 2022-01-18 03:30 GMT
अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 12 की मौत
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 12 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बादगीस में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जिला प्रमुख मोहम्मद सालेह पुरदिल के हवाले से कहा, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में प्रांतीय राजधानी काला-ए-नव के पूर्व कादिस जिले में बद्रुक, दरबंद-ए-सफेड और खाक पोलक इलाके थे।

सूत्र ने कहा कि शाम चार बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप से कई घर प्रभावित हुए हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे बड़गीस प्रांत की राजधानी काला-ए-नव से 40 किमी पूर्व में 5.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

10.0 किमी की गहराई के साथ भूकंप का केंद्र शुरू में 34.9479 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 63.5686 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था।

क्षेत्र में भूकंप के बाद कई झटके भी महसूस किए गए।

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News