कैलिफोर्निया में 65 मौत : आग से खाक हो गईं 12 हजार इमारतें, फिर से बसाना पड़ेगा शहर

कैलिफोर्निया में 65 मौत : आग से खाक हो गईं 12 हजार इमारतें, फिर से बसाना पड़ेगा शहर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-16 09:09 GMT
हाईलाइट
  • कैलिफोर्निया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आग
  • पैराडाइज सिटी के 631 लोग अब तक लापता हैं
  • शहर बसाने में सरकार को लग सकते हैं कई साल

डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। पिछले एक हफ्ते से कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़की आग से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की करीब 12 हजार इमारतें खाक हो चुकी हैं। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 631 लोग लापता हो चुके हैं। आग से निपटने के लिए राज्य में 9400 दमकलकर्मी लगाए गए हैं।

आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कैलिफोर्निया का पैराडाइज शहर पूरी तरह नष्ट हो गया है। अधिकारियों की मानें तो शहर को दोबारा बसाना पड़ेगा, जिसमें कई साल लग सकते हैं। फिलहाल तेज हवाओं के कारण आग फैलती जा रही है, इससे निपटने के लिए 9400 दमकलकर्मी लगाए गए हैं। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने बताया कि पैराडाइज के लिए यह सबसे खराब आपदा थी।

 

Similar News