साढ़े 3 किमी दूर से IS आतंकी का सर उड़ाया , बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

साढ़े 3 किमी दूर से IS आतंकी का सर उड़ाया , बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 09:49 GMT
साढ़े 3 किमी दूर से IS आतंकी का सर उड़ाया , बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. कनाडा की स्पेशल फोर्स के एक स्नाइपर ने साढ़े तीन किलोमीटर (11,319 फीट) की दूर से एक IS आतंकी का सिर उड़ा दिया. इसमें 10 सेकंड लगे. खबर की पुष्टि कनाडा की स्पेशल फ़ोर्स ने वीडियो कैमरा व अन्य डाटा को जारी कर की है.

रिपो‌र्ट्स के मुताबिक, इराक में तैनात कनाडा की ज्वाइंट टास्क फोर्स 2 के एक स्नाइपर ने पिछले महीने इराक में एक ऊंची इमारत से मैकमिलन टीएसी-50 राइफल का इस्तेमाल करते हुए IS के एक आतंकी को मार गिराया. वह IS आतंकी इराकी सेना पर हमला कर रहा था.

इससे पहले सबसे ज्यादा दूरी से निशाना लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटिश स्नाइपर क्रैग हैरिसन के नाम था, जिन्होंने एक तालिबानी आतंकी को 2009 में 2,475 मीटर (8120 फीट) की दूरी से मार गिराया था. क्रेन ने 338 लापुआ मैग्नम राइफल का इस्तेमाल किया था. उनसे पहले कनाडा के रॉब फर्लाग ने 2002 में 2,430 मीटर (7972 फीट) से निशाना साधा था, तब उन्होंने ऑपरेशन एनाकोंडा के दौरान एक अफगानी आतंकी को मार गिराया था.

Similar News