काबुल के कार बम धमाके में 24 की मौत, 42 अन्य घायल

काबुल के कार बम धमाके में 24 की मौत, 42 अन्य घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-24 04:05 GMT
काबुल के कार बम धमाके में 24 की मौत, 42 अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्ता की राजधानी काबुल में एक कार बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अन्य लोगों में अब तक 42 लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। बम धमाके की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी काबुल में एक कार में बम धमाका हुआ है, जिसमें 24 लोगों की मौत और अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

न्यूज एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। अफगान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सुबह हुए हमले में लगभग 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 42 अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा कि हमले में मारे जाने वाले सभी असैन्य नागरिक हैं। अफगान सरकार ने कहा है कि पुलिस मौके पर है और जांच जारी है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर एक मिनी बस को निशाना बनाने की फिराक में था, लेकिन उसकी जगह कार वह कार को ही टार्गेट कर सका। 

 

 

Similar News