चीन ने डब्ल्यूटीओ के अपील संगठन का काम स्थगित होने से अमेरिका की आलोचना की

चीन ने डब्ल्यूटीओ के अपील संगठन का काम स्थगित होने से अमेरिका की आलोचना की

IANS News
Update: 2019-12-11 17:30 GMT
चीन ने डब्ल्यूटीओ के अपील संगठन का काम स्थगित होने से अमेरिका की आलोचना की

बीजिंग, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। डब्ल्यूटीओ ने 9 और 10 दिसंबर को वर्ष 2019 में पांचवां आम परिषद सम्मेलन आयोजित किया। डब्ल्यूटीओ के सदस्यों द्वारा कई महीनों की चर्चा के बाद संपन्न अपील संगठन का काम सुधारने से जुड़े प्रस्ताव का मसौदा अमेरिका की रोकथाम की वजह से पारित नहीं हुआ। तब से अपील संगठन का काम स्थगित है और अमेरिका ने इसकी आलोचना की है।

डब्ल्यूटीओ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चांग श्यांगछन ने 10 दिसंबर को अमेरिका की गलत कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ की स्थापना के बाद पिछले 25 वर्षो में विवाद के निपटारे की व्यवस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विशेषज्ञ दल और अपील संगठन ने 200 से अधिक विवादों के न्याय का निर्णय किया। लेकिन एक सदस्य देश की रोकथाम से अपील संगठन गतिरोध में पड़ गया, जिससे बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था की नाजुक स्थिति जाहिर हुई है।

डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबटरे अजेवाडो ने कहा कि डब्ल्यूटीओ के सदस्य देश अपील संगठन का काम स्थगित होने से पैदा बुरे प्रभाव को कम करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। अपील संगठन के लिए दीर्घकालीन समाधान ढूंढ़ना प्राथमिकता है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News