चीन में बाढ़ और भूस्खलन में 34 मरे , 93 लापता

चीन में बाढ़ और भूस्खलन में 34 मरे , 93 लापता

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 03:06 GMT
चीन में बाढ़ और भूस्खलन में 34 मरे , 93 लापता

टीम डिजिटल, बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के एक पर्वतीय गांव में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 34 लोगों के मरने और 93 के लापता होने की खबर है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते इस क्षेत्र के 4।50 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गये हैं। 

बचाव कार्य में 3000 बचावकर्मी लगे हुए है। उन्होंने हजारों टन मलबा हटाया। बचावकर्मियों का कहना है कि लापता लोगों के जीवित होने की संभावना बहुत कम है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तिब्बत और कियांग स्वायत्त प्रांत अबा के उप प्रमुख शु झीवेन ने बताया कि 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, और 93 अन्य लापता हैं।

मौके पर राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे स्टेट काउंसिलर वांग योंग ने लापता लोगों को बचाने, घायलों का इलाज करने और हताहतों की संख्या में कमी लाने के लिए सभी कोशिशें किए जाने की मांग की है। घटनास्थल पर मौजूद भूगर्भ विशेषज्ञों ने कहा कि मलबे में दबे लोगों के जीवित बचे होने के अवसर कम हैं। राहतकर्मी खोजी कुत्तों की मदद से जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन मलबे में दबे लोगों के जीवित होने के कोई संकेत नहीं दिखे हैं।

Similar News