चीन सक्रियता से महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहा

चीन सक्रियता से महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहा

IANS News
Update: 2020-03-27 17:00 GMT
चीन सक्रियता से महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहा
हाईलाइट
  • चीन सक्रियता से महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहा

बीजिंग, 27 मार्च (आईएएनएस)। वर्तमान में विश्व भर में कोविड-19 महामारी तेजी से फैल रही है। चीन सक्रियता से महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहा है और संबंधित देशों को चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा टीमें भेजी हैं। चीनी चिकित्सकों ने विदेशी समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दूर संचार परामर्श भी दिया है।

गुरुवार को 40 टन से अधिक चिकित्सा सामग्री से भरा एक विशेष विमान सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। सर्बियाई प्रधानमंत्री ने खुद हवाई अड्डे जाकर इस की अगवानी की।

इसी दिन चीन सरकार की पहले जत्थे की राहत सामग्री इंडोनिशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचायी गयी, जिसमें जांच किट, एन95 मास्क, संरक्षण कपड़े और श्वास मशीन शामिल हैं।

गुरुवार को ही चिकित्सा सामग्री से भरे दो चीनी विमान पोलैंड पहुंचे। इसी दिन इटली में चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल ने स्थानीय चिकित्सकों के साथ कोविड-19 के मुकाबले पर विचारों का आदान प्रदान किया।

(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल,पेइचिंग)

Tags:    

Similar News