चीन का अमेरिका से आग्रह, मानवाधिकार की रक्षा करें

चीन का अमेरिका से आग्रह, मानवाधिकार की रक्षा करें

IANS News
Update: 2020-07-18 14:30 GMT
चीन का अमेरिका से आग्रह, मानवाधिकार की रक्षा करें
हाईलाइट
  • चीन का अमेरिका से आग्रह
  • मानवाधिकार की रक्षा करें

बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 44वां सम्मेलन के दौरान चीन ने अमेरिका में मानवाधिकार की स्थिति पर विचार प्रकट किया और अमेरिका से अपनी समस्या की सही पहचान कर मानवाधिकार की रक्षा करने का आग्रह किया।

मानवाधिकार की चर्चा में चीन ने किसी भी प्रकार के नस्लवाद का दृढ़ विरोध करने की बात कही। चीन कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ देशों के राजनीतिज्ञों और मीडिया संस्थाओं द्वारा नस्लवादी, नस्लभेदभाव जैसे मुद्दों पर ध्यान देता है।

उत्प्रवासियों के अधिकारों की चर्चा में चीन ने कहा कि कुछ देशों में भेदभाव और असमानता की समस्या मौजूद है। चीन संबंधित देशों से उत्प्रवासियों के जीवन अधिकार, काम अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार, शिक्षा अधिकार और मर्यादा पर ज्यादा ध्यान देकर मानवाधिकार के उल्लंघन को बंद करने की अपील की।

जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय एकता की चर्चा में चीन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती है। अमेरिका के पेरिस समझौते से हटने से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान इच्छा नहीं बदलेगी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का रुझान भी नहीं बदलेगा।

(साभार-चाइना मीडिय ग्रुप ,पेइचिंग)

Tags:    

Similar News