चीन: साल 2019 में सरकार ने टैक्स में की 20 खरब युआन की कटौती

चीन: साल 2019 में सरकार ने टैक्स में की 20 खरब युआन की कटौती

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 06:57 GMT
चीन: साल 2019 में सरकार ने टैक्स में की 20 खरब युआन की कटौती

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राज्य परिषद द्वारा बुधवार को साल 2019 में टैक्स कटौती पर एक रिपोर्ट पेश की गई है। यह रिपोर्ट, परिषद ने 13वीं NCP की स्थायी कमेटी की 15वीं बैठक को सौंपा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 में चीनी सरकार ने टैक्स में कुल 20 खरब चीनी युआन की कटौती की है और इसी साल सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत किए गए लक्ष्य भी पूरे किए गए हैं।

चीन की केंद्र सरकार की कार्य रिपोर्ट की मांग के मुताबिक सरकार ने एंटरप्राइसेस के लिए कुल मिलाकर करीब 20 खरब चीनी युआन की कटौती की, जिस से एंटरप्राइसेस के खर्चों के बोझ को काफी हद तक कम किया जा चुका है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि कर वसूली की कटौती से 2019 के GDP में 0.8 फीसदी की वृद्धि आई है, निश्चित पूंजी में 0.5 फीसदी का इजाफा हुआ है और समाज में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में 1.1 फीसदी ज्यादा रही है।

Tags:    

Similar News