सपा-बसपा गठबंधन पर बोले राहुल- इस फैसले का सम्मान करते हैं, हम भी पूरी ताकत से लड़ेंगे

सपा-बसपा गठबंधन पर बोले राहुल- इस फैसले का सम्मान करते हैं, हम भी पूरी ताकत से लड़ेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-12 18:37 GMT
सपा-बसपा गठबंधन पर बोले राहुल- इस फैसले का सम्मान करते हैं, हम भी पूरी ताकत से लड़ेंगे
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी।
  • राहुल गांधी ने कहा- ये उनका राजनीतिक निर्णय
  • मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं।
  • राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

डिजिटल डेस्क, दुबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा-बसपा एक हुए हैं, उन्हें गठबंधन का पूरा हक है लेकिन यूपी में कांग्रेस भी पूरी ताकत से लड़ेगी। राहुल गांधी ने यह बात अपने दो दिन के यूएई दौरे के आखिरी दिन शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

राहुल ने कहा, "सपा-बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक निर्णय ले लिया है। हम भी अपने दम पर यूपी में लड़ेंगे।" उन्होंने कहा, "बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश ने जो फैसला लिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं। हमें अब यह देखना है कि हम कांग्रेस को यूपी में फिर से कैसे मजबूत कर सकते हैं। हम ये करेंगे और पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे।"

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए हाथ मिलाया है। दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी में बीजेपी का सामना करने के लिए मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से दोनों ही पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 2 सीटें रायबरेली और अमेठी में गांधी परिवार के लिए छोड़ी गई हैं, अन्य 2 सीटें रिजर्व रखी गई हैं।

दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा-बसपा के गठबंधन पर तो राहुल गांधी ने अपनी बात रखी ही, इसके साथ ही राफेल सौदे और संवैधानिक संस्थानों में हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा...

  • राफेल सौदे में प्रधानमंत्री ने संसद में जवाब नहीं दिया। उनमें इस पर जवाब देने का साहस नहीं है। वह संसद से भाग गए।
  • सीबीआई प्रमुख को पीएम मोदी ने हटा दिया, क्योंकि वो राफेल सौदे की जांच से डर रहे हैं।
  • मोदी सरकार संवैधानिक संस्थानों को नष्ट कर रही है। इस साल लोकसभा चुनाव के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।
  • नोटबंदी और जीएसटी ने देश की आर्थिक तरक्की को रोक दिया है। हम जीएसटी में सुधार लाएंगे।
  • मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के शांतिपूर्वक संबंध स्थापित हो, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
  • बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है। आरएसएस की विचारधारा विनाशकारी है।
     

Similar News