Coronavirus in USA: अमरीका में 50 हजार लोगों की मौत, ट्रंप बोले- बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन

Coronavirus in USA: अमरीका में 50 हजार लोगों की मौत, ट्रंप बोले- बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-24 11:21 GMT
Coronavirus in USA: अमरीका में 50 हजार लोगों की मौत, ट्रंप बोले- बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में बीते 24 घंटों के भीतर 3,176 संक्रमित लोगों ने अपनी जान गवाई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 8,86,709 पहुंच गई है, जबकि 50,243 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 2,68,581 संक्रमित और 20,861 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर न्यूयॉर्क है। यहां अब ​तक 2 लाख 68 हजार 581 लोग सं​क्रमित हो चुके हैं, जबकि 20 हजार 861 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। न्यूयॉर्क में हालात इतने गंभीर हैं कि यहां संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों को एक साथा खाई खोदकर दफनाया जा रहा है।

चीन से कोरोना के वास्तविक नमूने पाने की कोशिश में अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका, चीन से नोवेल कोरोना वायरस के वास्तविक नमूने पाने का अब भी प्रयास कर रहा है, क्योंकि इस संक्रमण से जुड़े कई सवाल अब भी ऐसे हैं, जिनके जवाब चीन ने दुनिया के सामने नहीं दिए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इन रिपोर्टों को बारीकी से देख रहा है कि कोरोना वायरस वुहान शहर की एक वायरस विज्ञान प्रयोगशाला से पनपा था।

 

 

Tags:    

Similar News