Coronavirus: अब तक 21 लाख की मौत, 30.83 लाख से ज्यादा संक्रमित, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत 11 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी

Coronavirus: अब तक 21 लाख की मौत, 30.83 लाख से ज्यादा संक्रमित, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत 11 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-28 13:05 GMT
Coronavirus: अब तक 21 लाख की मौत, 30.83 लाख से ज्यादा संक्रमित, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत 11 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है। इस वायरस के कारण अब तक दुनिया में 21 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 30 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है। यहां अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने महामारी की दूसरी लहर के डर से जिम और स्वीमिंग पूल को फिर से बंद कर दिया है। चीन में जिम जनवरी में बंद कर दिए गए थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे फिर से खुल गए थे। चीन में बाहर से आने वाले लोगों में मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण बीजिंग में आने वाले किसी भी व्यक्ति को सरकार के बताए होटलों में 14 दिन तक क्वारैंटाइन किया जा रहा है। उधर, सिंगापुर में महामारी दूसरे चरण में पहुंच गया है। यहां संक्रमण का मामला 14 हजार से ज्यादा हो गया है।

https://www.worldometers.info/coronavirus/ वेबसाइट के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे तक विश्वभर में 30,86,038 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,12,591 लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं और 9,34,808 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। वहीं 19,38,639 लोग अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 56,366 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में संक्रमण के मामले 29 हजार के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 937 हो गई है।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 10,10,507 56,803 1,39,162
स्पेन 2,32,128 23,822 1,23,903
इटली  1,99,414 26,977 66,624
फ्रांस 1,65,842 23,239 45,513
जर्मनी 1,58,758 6,126 1,14,500
ब्रिटेन 1,57,149 21,092 उपलब्ध नहीं
तुर्की  1,12,261 2,900 33,791
ईरान 91,472 5,806 70,933
चीन  82,836 4,633 77,555
रूस 93,558 867 8,456

न्यूजीलैंड में खुले रेस्टोरेंट, रिश्तेदारों से मिल सकते हैं लोग
न्यूजीलैंड ने लॉकडाउन की सख्ती में थोड़ी छूट दी है और हाई अलर्ट के अपने उच्चतम स्तर से एक चरण नीचे आ गया है। अब न्यूजीलैंड में तीसरे लेवल का लॉकडाउन हैं। इसके अंदर लोगों को अभी भी अपने घर के दायरे में ही रहना है, लेकिन अब वो अपने करीबी रिश्तेदारों से मिल सकते हैं और आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मदद पहुंचा सकते हैं। जितना संभव हो उतना लोगों को घर से ही काम करने की कोशिश करनी चाहिए और अगर दुकानदार कॉन्टैक्टलेस सेवाएं प्रदान कर सकते हैं तभी उन्हें अपनी दुकानें खोलनी चाहिए। रेस्तरांओं में जहां अभी तक सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा मौजूद थी अब वहां खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं।

रूस में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6411 नए मामले
रूस में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6411 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ रूस में संक्रमित लोगों की कुल संख्या चीन और ईरान से भी अधिक हो गई है। इसके साथ रूस में कोरोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 93,558 हो गया है। मॉस्को में कोरोना संक्रमण के मामले किसी भी अन्य क्षेत्र के मुकाबले सबसे ज़्यादा हैं। रूस में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 867 हो गई है।

पाकिस्तानः कोरोना से संक्रमित हुए सिंध प्रांत के गवर्नर
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल वह अपने घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं। बता दें कि देश में कुल 13,947 मामलों में से सिंध में 4,956 मामले दर्ज किए गए हैं। इस्माइल की जांच के लिए सैंपल रविवार को एक लैब में भेजे गए, जो सोमवार रात को पॉजिटिव पाए गए। 

सिंगापुर में 528 नए मामले सामने आए, दूसरे चरण का संक्रमण
सिंगापुर में कोरोना पॉजिटिव के 528 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश विदेशी श्रमिकों से जुड़े हैं। सिंगापुर में कोविड-19 के दूसरे चरण का संक्रमण शुरू हो चुका है। अब तक संक्रमण के कुल 14,000 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सरकार पर्याप्त टेस्टिंग कर रही है। सिंगापुर में संक्रमण के ज्यादातर मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए है। ये मजदूर काफी संख्या में तंग डॉरमेट्री में रहते हैं। अब तक 12 डॉरमेट्री को आइसोलेशन में रखा जा चुका है और इसके अंदर हजारों मजदूर क्वारंटीन में रह रहे है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री जान किम योंग ने कहा है कि टेस्टिंग की दर कभी कम नहीं हुआ था। हर रोज 3000 मजदूरों की टेस्टिंग की जा रही थी। 21000 मजदूरों और डॉरमेट्री में रहने वाले हर 15 में से एक की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है। वो कहते हैं कि अमरीका, ब्रिटेन हांगकांग और कोरिया जैसे दूसरे देशों की तुलना में यह टेस्टिंग दर काफी अधिक है। कोरिया में हर नब्बे में से एक की टेस्टिंग हुई है।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतकों की संख्या घटने के साथ अमेरिका में सुधार के संकेत
न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के चलते सोमवार को कुल 337 लोगों की मौत हुई। गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने यह जानकारी दी। अमेरिका में कोविड-19 के केंद्र रहे राज्य के पिछले एक महीने के इतिहास में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है। न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने सोमवार को 106 मौत होने की जानकारी दी। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक यह संख्या उसकी आधी है जो दोनों राज्यों में मृतक संख्या शीर्ष पर पहुंचने के वक्त थी।

महामारी नहीं गयी तो टोक्यो ओलंपिक रद्द कर दिया जाएगा: आयोजन समिति
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा।

ब्रिटेन ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए पेश की 60,000 पौंड की नई बीमा योजना
ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना पेश की।कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है।

चीन के खिलाफ बेहद गंभीर जांच कर रहा है अमेरिका : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संबंध में चीन के खिलाफ बेहद गंभीरता से जांच कर रहा है। ट्रंप ने इस कथन से संकेत दिया है कि अमेरिकी प्रशासन बीजिंग से जर्मनी द्वारा मुआवजे के रूप में मांगे गए 140 अरब डॉलर से कहीं बड़े मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं। अमेरिका में मौतों का सिलसिला जारी है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में आज सुबह आठ बजे तक मृतकों की संख्या 56,797 हो गई है और 10,10,356 लोग संक्रमित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि हम चीन से खुश नहीं हैं। वह कोरोना को दुनियाभर में फैलने से पहले ही रोक सकता था। उनका प्रशासन इसकी गंभीर जांच कर रहा है। हमारा मानना है कि महामारी जहां से शुरू हुआ, इसे वहीं रोका जा सकता था। वे चीन से नुकसान की मांग सकते हैं। हाल ही में ट्रम्प से एक जर्मन अखबार के संपादकीय को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसमें वायरस से हुए नुकसान के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए 165 अरब डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया था। इस पर ट्रम्प ने कहा- जर्मनी चीजों को देख रहा है, हम चीजों को देख रहे हैं और जर्मनी ने जितनी रकम मांगी है, हम उससे ज्यादा की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हमने अभी भुगतान की रकम को तय नहीं की है।

फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 23,293 हो गया है।

 

Tags:    

Similar News