काबुल आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई

काबुल आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई

IANS News
Update: 2020-10-25 13:30 GMT
काबुल आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई
हाईलाइट
  • काबुल आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई

काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शैक्षणिक केंद्र के बाहर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

टोलो न्यूज ने अधिकारी के हवाले से कहा, पुल-ए-खोश्क क्षेत्र में शनिवार शाम काश्वार शैक्षणिक संस्थान में हुए हमले में घायलों की संख्या भी बढ़कर 70 हो गई है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र में आत्मघाती हमलावरों की पहचान सुरक्षा गार्डो ने की, जिसके बाद उन्होंने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले की खुद को उड़ा लिया।

अधिकारियों ने कहा, अधिकतर पीड़ित युवा और कम उम्र के थे।

हमले की जिम्मेदारी आईएस आतंकी समूह ने ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के वक्त काफी बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। हमले में आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

आरएचए/एसजीके

Tags:    

Similar News