राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले 'झूठी हैं मेरे 4 -8 टीवी देखने की खबरें, पढ़ता हूं दस्तावेज'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले 'झूठी हैं मेरे 4 -8 टीवी देखने की खबरें, पढ़ता हूं दस्तावेज'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-12 04:28 GMT
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले 'झूठी हैं मेरे 4 -8 टीवी देखने की खबरें, पढ़ता हूं दस्तावेज'

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रोजाना 4-8 घंटे टीवी देखने की खबर को फर्जी बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया कि मैं ऐसा नहीं करता हूं, अपने एशिया दौरे पर कहा कि वह कभी-कभी ही टीवी देख पाते हैं। इसके अलावा वह अपना अधिकतम समय जरूरी दस्तावेजों को पढ़ने में गुजार देते हैं। बता दें कि शनिवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के केबल न्यूज लंबे समय तक देखते हैं। इस खबर को तीन बड़े केबल न्यूज नेटवर्क सीएनएन, एमएसएनबीसी और फॉक्स न्यूज ने दिखाया था। 
 

ट्रंप अक्सर न्यूज चैनल की आलोचना करते हैं


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अपने राजनीतिक सफर में अक्सर सीएनएन और अन्य न्यूज चैनल की आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सीएनएन के एंकर डॉन लेमन के शो की निंदा करते हुए कहा था कि जब से मैंने खराब रिपोर्टिंग के लिए उसे टेलीविजन पर सबसे बुरा आदमी कहा उसके बाद से मैं कभी डॉन लेमन का शो नहीं देखता हूं।’

 

19 दिसंबर को पूरा होगा एक साल का कार्यकाल

 

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।  वह चाहे न चाहे मीडिया उनके इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप बतौर राष्‍ट्रपति एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। 19 दिसंबर 2016 को उन्‍हें आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रपति चुना गया था। 20 जनवरी को उन्‍होंने अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।

  

डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर मीडिया ने छापी ये बातें

डोनाल्‍ड ट्रंप रोजाना सुबह उठते ही अपने दोस्‍तों और करीबी लोगों को आइडिया मैसेज करते हैं।
डोनाल्‍ड ट्रंप अपने आईफोन से कुछ ट्वीट भी करते हैं। टीवी देखने से ही उन्‍हें ट्विटर पर कमेंट करने के लिए टॉपिक मिलता है।
ट्रंप कभी-कभी एमएसएनबीसी पर आने वाला मॉर्निंग जो का शो भी देखते हैं।
डोनाल्‍ड ट्रंप दिन के करीब आठ घंटे से ज्यादा टीवी देखते हैं। 
राष्‍ट्रपति ट्रंप जिस वक्‍त न्‍यूज नहीं देख रहे होते हैं उस वक्‍त भी टीवी ‘म्‍यूट’ कर छोड़ देते हैं। 
टीवी पर चलने वाली हर खबर पर उनकी पैनी निगाह होती है। 
ट्रंप यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि टीव पर उनके बारे में क्या दिखाया जा रहा है। 

Similar News