ट्रंप की उत्तर कोरिया को दो टूक, धमकियां मत दो विध्वंस कर देंगे

ट्रंप की उत्तर कोरिया को दो टूक, धमकियां मत दो विध्वंस कर देंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-09 03:23 GMT
ट्रंप की उत्तर कोरिया को दो टूक, धमकियां मत दो विध्वंस कर देंगे

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजर्सी में अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक की शुरुआत के दौरान उत्तर कोरिया को चेतावानी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के लिए बहुत अच्छा होगा कि अमेरिका को और धमकियां ना दे। वरना उन्हें ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा, जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने यह चेतावनी ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार द्वारा अमेरिका खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गई। इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक ओर परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को पहले भी दी थी धमकी

उत्तर कोरिया ने पहले भी अमेरिका को चेतावनी दी थी। उत्तर कोरिया ने पहले था कि अगर अमेरिका ने मौजूदा सैन्य नीति जारी रखी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ये भी कहा कि प्योंगयांग के दूसरे अंतरमहाद्वीपीय ""बैलिस्टिक मिसाइल"" लांच के प्रतिक्रिया स्वरूप कड़े प्रतिबंध लगाए, तो इसका भी मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।

 

Similar News