उड़ते प्लेन में हुआ छेद, हादसा टला

उड़ते प्लेन में हुआ छेद, हादसा टला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-12 14:06 GMT
उड़ते प्लेन में हुआ छेद, हादसा टला

टीम डिजिटल, सिडनी. सिडनी से शंघाई जा रहे ईस्टर्न एयरलाइन्स का एक प्लेन हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. सिडनी से शंघाई के लिए उड़ान भरने के बाद पायलट को इंजन में खराबी का अंदेशा हुआ, लेकिन तब तक प्लेन 70 किमी की उड़ान भर चुका था. पता चला कि प्लेन में एक बड़ा छेद हो गया है. उस समय ऊंचाई करीब 5000 फीट तक थी. इसके बाद प्लेन की वापस सिडनी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें 279 पैसेंजर्स सवार थे.

चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स के प्लेन एमयू 736 ने रविवार रात 10:30 बजे सिडनी से शंघाई के लिए उड़ान भरी थी. एयरलाइन्स के जनरल मैनेजर कैथी झांग ने बताया- 'विमान के क्रू को बाएं इंजन में मौजूद छेद के बारे में करीब आधे घंटे बाद इस बात का पता चला. इस दौरान प्लेन करीब 70 किमी की दूरी तय कर चुका था. प्लेन के इंजन में यह छेद उड़ान भरने के  बाद हवा में हुआ था.पायलट ने इसकी आवाज सुनी और तुरंत सिडनी एयरपोर्ट वापस लौटने का फैसला लिया इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Similar News