बेरूत धमाकों से प्रभावित परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 300 डॉलर

बेरूत धमाकों से प्रभावित परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 300 डॉलर

IANS News
Update: 2020-09-19 11:30 GMT
बेरूत धमाकों से प्रभावित परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 300 डॉलर
हाईलाइट
  • बेरूत धमाकों से प्रभावित परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 300 डॉलर

बेरूत, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। लेबनानी रेडक्रास (एलआरसी) ने शनिवार को कहा कि चार अगस्त को बेरूत पोर्ट पर हुए धमाकों से प्रभावित होने वाले परिवारों को वह सात महीनों तक प्रतिमाह 300 डॉलर देगा।

इन धमाकों में 10 हजार परिवार प्रभावित हुए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक खुद एलआरसी के महासचिव जॉर्ज केटाने ने यह घोषणा की है।

केटाने ने कहा कि एलआरसी अन्य संगठनों और लेबनानी सेना की मदद से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि सहयोग की राशि हर एक प्रभावित परिवार तक पहुंचे।

एलआरसी ने कहा है कि वह बेरूत में क्रोनिक बिमारियों से प्रभावित लोगों की मदद भी जारी रखेगा।

चार अगस्त को बेरूत पोर्ट पर दो जबरदस्त धमाके हुए थे। इन धमाकों के कारण 190 लोग मारे गए थे और करीब 6000 घायल हुए थे।

ये धमाके पोर्ट पर बने एक वेयरहाउस में रखे गए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए थे। इससे 3 लाख लोग बेघर हो गए थे और इससे भी अधिक लोग गरीबी और भूखमरी की ओर अग्रसर हैं।

जेएनएस

Tags:    

Similar News