जर्मनी और चीन महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार

जर्मनी और चीन महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार

IANS News
Update: 2019-11-29 17:00 GMT
जर्मनी और चीन महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार

बीजिंग, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मन संघीय व्यापार और निवेश एजेंसी के महाप्रबंधक रॉबर्ट हरमन ने कहा कि जर्मनी और चीन एक-दूसरे का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है। खासकर मशीनरी विनिर्माण और मोटर वाहन उद्योग जैसे कोर क्षेत्रों में दोनों देशों का घनिष्ठ आदान-प्रदान और सहयोग जारी रहा है।

जर्मनी में स्थित चीनी राजदूत वू खन ने कहा कि चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हुई हैं, जो चीन के पश्चिमी शक्ति के साथ सहयोग की एक मिसाल है।

चीन-पोषित उद्यमों के लिए उत्कृष्ट निवेश पुरस्कार समारोह बर्लिन में आयोजित किया गया। इसमें जर्मनी-चीन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंग तूंगलिन ने कहा कि चीन से आए निवेश ने न केवल जर्मन उद्यमों और अर्थव्यवस्था में नई शक्ति लगाई है बल्कि नौकारियां भी प्रदान कर दी हैं। इसके साथ जर्मनी को एशिया की बाजार में प्रवेश करने का चैनल भी मिल गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News