हवाइयन पिज्जा के आविष्कारक का लंदन में निधन

हवाइयन पिज्जा के आविष्कारक का लंदन में निधन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-10 15:23 GMT
हवाइयन पिज्जा के आविष्कारक का लंदन में निधन

टीम डिजिटल, ओटावा. हवाइयन पिज्जा का आविष्कार करने वाले ‘सैम’ पानोपोलस का लंदन के अस्पताल में निधन हो गया. सैम 83 वर्ष साल के थे. पानोपोलस का जन्म 1934 में ग्रीस में हुआ था और वह 1954 में कनाडा शिफ्ट हो गए थे. जहां उन्होंने कनाडा के ओंटारियो में अपने दो भाइयों के साथ मिलकर रेस्तरां शुरू किया.

आपको बता दें कि उनके निधन पर शुक्रवार को ऑनलाइन पर जारी शोक संदेश के मुताबिक, “सोटिरियोस सैम पानोपोलस (83) का गुरुवार को लंदन के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया.” शोक संदेश के मुताबिक, “एक कभी न भूली जाने वाली शख्सियत सैम ने कई तरह की सशक्त एवं दमदार सलाहे दी हैं. उनका व्यवहार अत्याधिक उदार था.”

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विटर पर ‘टीमपाइनएप्पल’ के नाम से हैशटैग कर अपना समर्थन जताया. हवाइयन पिज्जा का अविष्कार 1962 में ओंटारियो में किया गया था. हवाइयन पिज्जा एक खास तरह का पिज्जा है, जिसे अनानास और हैम के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

Similar News