सऊदी अरब से वापस आने पर मजबूर भारतीय परिवार

सऊदी अरब से वापस आने पर मजबूर भारतीय परिवार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-21 08:14 GMT
सऊदी अरब से वापस आने पर मजबूर भारतीय परिवार

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. जुलाई की पहली तारीख से सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों को नए टैक्स की वजह से आर्थिक मार झेलनी पड़ेगी. खबरों के मुताबिक परिवार में जितने भी आश्रित व्यक्ति होंगे, उनमें से प्रत्येक निर्भर पर 100 रियाल प्रति महीने का टैक्स लगने वाला है. इस नियम को ध्यान मे रखकर वहां रहने वाले भारतीय अपने परिवार के सदस्यों को वापस भारत भेजने के बारे में सोच रहे हैं.

आपको बता दें कि वहां रहने वाले भारतीयों को लगभग 1700 रुपए प्रति महीना प्रत्येक परिवार पर निर्भर सदस्य के लिए देना पड़ेगा. जिससे उनको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. सऊदी में करीब 41 लाख भारतीय परिवार रह रहे हैं. सऊदी में सबसे अधिक भारतीय लोग रहते हैं. दमाम में रह रहे एक कंप्यूटर प्रोफेशनल मोहम्मद ताहिर ने कहा कि मेरे जानने वाले कई ऐसे परिवार हैं, जो अपने परिवार के सदस्यों को देश वापस भेजने की सोच रहे हैं, क्योंकि उनके लिए इतना आर्थिक बोझ उठा पाना संभव नहीं है. प्रवासी अधिकारों के लिए काम करने वाले भीम रेड्डी ने कहा है कि लोगों को इस टैक्स के बाद मजबूर होकर बैचलर्स जैसी जिंदगी जीना होगी.

Similar News