गाजा से रॉकेट हमले के बाद इजरायल का हमास के ठिकानों पर हमला

गाजा से रॉकेट हमले के बाद इजरायल का हमास के ठिकानों पर हमला

IANS News
Update: 2020-08-21 08:00 GMT
गाजा से रॉकेट हमले के बाद इजरायल का हमास के ठिकानों पर हमला

जेरूसलेम, 21 अगस्त (आईएएनएस) इजरायल के सुरक्षा बाड़े के पास शुक्रवार को फिलिस्तीनी एनक्लेव से दागी गई दो रॉकेट गिरने के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने बयान में कहा कि युद्धक विमानों ने इस्लामिक हमास आंदोलन से जुड़े भूमिगत संरचना और सुरंग निर्माण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहे कंक्रीट निर्माण स्थल पर हमला किया।

दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

दोनों के बीच तनाव तब बढ़ा जब गाजा पट्टी से आतंकवादी समूहों ने दक्षिणी इजरायल में आग लगाने वाले विस्फोटक सामग्री से भरे गुब्बारे भेजे।

इसके बाद से इजरायल बीते 11 दिनों से हमास के ठिकानों पर दैनिक हवाई हमले कर रहा है।

एमएनएस-एसकेपी

Tags:    

Similar News