कोविड-19: चीन में 28 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब तक 77 हजार 713 लोग हुए रिकवर

कोविड-19: चीन में 28 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब तक 77 हजार 713 लोग हुए रिकवर

IANS News
Update: 2020-05-03 04:30 GMT
कोविड-19: चीन में 28 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब तक 77 हजार 713 लोग हुए रिकवर

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हुए मरीजों को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कमीशन की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा कि देश में शनिवार के अंत तक कुल 77 हजार 713 मरीज रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

कोविड-19 की उत्पत्ति: ट्रंप का दावा गलत! WHO ने बताया- चीनी लैब से नहीं, बल्कि यहां से आया कोरोना

मेनलैंड चाइना (हॉन्ग कॉन्ग और मकाउ को छोड़कर बाकी चीन) में कोरोनावायरस संक्रमण के शनिवार को 82 हजार 877 मामले दर्ज किए गए, जबकि महामारी के प्रकोप के चलते 4 हजार 633 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

 

Tags:    

Similar News