Coronavirus: कोरोना से अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 10 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Coronavirus: कोरोना से अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 10 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

IANS News
Update: 2020-04-30 05:00 GMT
Coronavirus: कोरोना से अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 10 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 4 बजे तक 60,207 थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि देश में अभी तक कुल 10 लाख 30 हजार 487 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टेट 2 लाख 99 हजार 691 मामलों और 23 हजार 384 मौतों के साथ यहां सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में 6 हजार 771 मौत के साथ न्यू जर्सी, 3 हजार 673 मौत के साथ मिशिगन और 3 हजार 153 मौतों के मामलों के साथ मैसाचुसेट्स सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी राज्यों में शामिल हैं।

 

Tags:    

Similar News