चीन में हैगुपिट तूफान के कारण हुआ भूस्खलन

चीन में हैगुपिट तूफान के कारण हुआ भूस्खलन

IANS News
Update: 2020-08-04 05:30 GMT
चीन में हैगुपिट तूफान के कारण हुआ भूस्खलन

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। चीन में इस साल के चौथे तूफान हैगुपिट के कारण झेजियांग प्रांत में मंगलवार को भूस्खलन हुआ। यहां के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 3:30 बजे के करीब युईकिंग सिटी के तटीय क्षेत्रों में हैगुपिट आया। उस वक्त इसके केन्द्र के नजदीक 38 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलीं।

इसने पूर्वी चीन सागर के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों, दियॉउ द्वीप, यांग्त्जी नदी के तट, हांग्जो खाड़ी के साथ-साथ झेजियांग, इसके के तटीय क्षेत्रों में और फुजियान प्रांत में मूसलाधार बारिश की।

इस दौरान सोमवार शाम 6 बजे तक एनएमसी ने तूफान के अलर्ट भी अपग्रेड किया। इसके मुताबिक आंधी उत्तर और झेजियांग से होकर गुजरेगी और धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कमजोर होती जाएगी।

बता दें कि सोमवार रात 10 बजे तक झेजियांग से 3,81,375 लोगों को निकाला गया।

वहीं फुजियान में कुछ ट्रेन सेवाओं और निर्माण कार्य को रोक दिया गया था।

Tags:    

Similar News