लेबनान पीएम ने सरकार के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

लेबनान पीएम ने सरकार के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

IANS News
Update: 2020-07-12 09:30 GMT
लेबनान पीएम ने सरकार के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया
हाईलाइट
  • लेबनान पीएम ने सरकार के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

बेरुत, 12 जुलाई (आईएएनएस)। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दाएब ने इस आशय की रिपोर्ट को गलत बताया है कि उनकी सरकार इस्तीफा दे देगी। उन्होंने कहा कि वह जनता की परेशानियों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

एक स्वतंत्र आनलाइन अखबार अलनाश्रा ने दाएब का हवाला देते हुए कहा, हम सर्वाधिक जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका यह बयान लेबनान के प्रधान मुफ्ती शेख अब्दुल लतीफ देरियान के साथ बैठक के बाद आया।

उन्होंने कहा, हमारी मदद 140 परिवारों तक पहुंच गई है। हमने उद्योगों और कृषि के लिए 1.2 अरब लेबनानी पाउंड (790,000 डॉलर) का आवंटन किया है और जल्द ही स्कूलों की मदद के लिए 500 अरब लेबनानी पाउंड का भुगतान करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दाएब ने यह भी कहा कि उनकी सरकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ आईएमएफ के फंड के बदले में आवश्यक सुधार पर बातचीत कर रही है।

पिछले दिनों मीडिया ने मौजूदा लेबनान सरकार के संभावित इस्तीफे के बारे में खबर प्रसारित की थी। इसके बाद कई ऐसे नाम भी सामने आए जो दाएब की जगह ले सकते थे।

Tags:    

Similar News