फेसबुक से नफरत फैलने को लेकर जकरबर्ग ने मांगी माफी

फेसबुक से नफरत फैलने को लेकर जकरबर्ग ने मांगी माफी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-02 17:31 GMT
फेसबुक से नफरत फैलने को लेकर जकरबर्ग ने मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक का इस्तेमाल लोगों को एकजुट करने के बजाए उनमें फूट डालने के लिए किए जाने पर माफी मांगी है। हालांकि जकरबर्ग ने इसके लिए किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने इस बात की जानकारी दी है।

जकरबर्ग की माफी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को डॉनल्ड ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए रूस ने प्रचार करने और मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया। जकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए लिखा "इस वर्ष मैंने जिन्हें भी ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे माफी मांगता हूं। फेसबुक का इस्तेमाल लोगों में फूट डालने के लिए किया गया, मैं माफी चाहता हूं, आगे से ऐसा नहीं होगा इसकी कोशिश करुंगा।" 

Similar News