मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना

इजरायल मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना

IANS News
Update: 2021-12-28 11:00 GMT
मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना
हाईलाइट
  • इजराइल ने भूमध्य सागर से अपनी मिसाइलें दागी

डिजिटल डेस्क, दमिश्क। सीरिया के तटीय शहर लताकिया के वाणिज्यिक बंदरगाह को मंगलवार को एक इजरायल की मिसाइल ने निशाना बनाया। ये जानकारी स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इजरायल ने भूमध्य सागर से अपनी मिसाइलें लताकिया के वाणिज्यिक बंदरगाह तरफ दागी और कंटेनर टर्मिनल से टकराकर आग लग गई।

इस हमले से बड़ा नुकसान हुआ और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। इस महीने बंदरगाह पर इस तरह का यह दूसरा हमला है। पिछली बार 7 दिसंबर को एक हमले की रिपोर्ट की गई थी। इजरायल आमतौर पर सीरिया पर इस बहाने मिसाइल दागता है कि वह ईरानी समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बना रहा है जो मुख्य रूप से लेबनानी हिज्बुल्लाह समूह से जुड़े हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News