मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को फायदा हुआः चीन

मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को फायदा हुआः चीन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 04:46 GMT
मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को फायदा हुआः चीन

टीम डिजिटल, बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद दोनों देशों के संबंधों ने नई उंचाइयां छुईं हैं। इससे कई 'सकारात्मक नतीजे' निकल कर सामने आए हैं।

मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के एक समाचार पत्र ने लिखा, "ट्रंप के जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ये किसी राष्ट्र प्रमुख के साथ ट्रंप का पहला वर्किंग डिनर था। साथ ही उसमें कहा गया कि, "ट्रंप ने कहा कि, वो भारत के 'सच्चे दोस्त' हैं", ये कह कर बराक ओबामा के शासनकाल में गहराए उन संबंधों को और मजबूत कर दिया है। जिनके लिए उससे पहले जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने योगदान दिया था। चीनी मिडीया के मुताबिक, 'विशेषज्ञ इस दौरे को शानदार बता रहे हैं।

Similar News