नेपाल यूएनएचआरसी के लिए दोबारा चयनित

नेपाल यूएनएचआरसी के लिए दोबारा चयनित

IANS News
Update: 2020-10-14 06:30 GMT
नेपाल यूएनएचआरसी के लिए दोबारा चयनित
हाईलाइट
  • नेपाल यूएनएचआरसी के लिए दोबारा चयनित

काठमांडु, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मानव अधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के लिए हुए चुनाव में नेपाल को इसके सदस्य के रूप में दोबारा चुना गया है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, नेपाल जनवरी 2018 से परिषद का सदस्य है और मंगलवार को देश ने 150 वोटों से जीत दर्ज की। देश अब 2021 से 2023 तक तीन वर्ष के लिए परिषद के सदस्य के रूप में काम करेगा।

नेपाल के अलावा, एशिया प्रशांत क्षेत्र के तीन देश - चीन, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र की बैठक में एक गुप्त मतदान द्वारा चुने गए 15 सदस्य देशों में शामिल हैं।

चुनाव के बाद नेपाल के राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि अमृत बहादुर ने कहा, नेपाल का फिर से चुना जाना हमारी राजनीतिक और मानवाधिकार मोर्चो पर प्रगतिशील यात्रा की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से स्वीकार्यता है।

उन्होंने कहा कि हमारे शांति सैनिकों की वजह से दुनिया भर में मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में नेपाल के प्रयासों को पहचान मिली है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2006 में यूएनएचआरसी की स्थापना की थी।

आरएचए/एसकेपी

Tags:    

Similar News