चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में नेपाली राष्ट्रपति ने भोज दिया

चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में नेपाली राष्ट्रपति ने भोज दिया

IANS News
Update: 2019-10-13 17:01 GMT
चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में नेपाली राष्ट्रपति ने भोज दिया

बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत में एक रात्रि भोज का आयोजन शनिवार को किया। प्रधानमंत्री ओली समेत अनेक नेपाली वरिष्ठ नेता मौके पर उपस्थित हुए।

राष्ट्रपति भंडाली ने राष्ट्रपति शी के स्वागत में भाषण देते हुए कहा कि चीनी नेतागण तथा तमाम जनता के मेहनत संघर्षो से चीन की उपलब्धियां हासिल की गई हैं। भौतिक स्थितियों से हम दोनों देशों को पड़ोसी देश और इतिहास और संस्कृति के जुड़ाव से हमें घनिष्ठ मित्र भी बनाए गए हैं।

शी ने अपने भाषण में कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से चीन और नेपाल हाथ में हाथ डालकर समान अभियान कर रहे हैं। दोनों देश सहयोग और उभय जीत की भावना से विकास और समृद्धि उन्मूख रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना करेंगे। कामना है कि नेपाल समृद्ध बना रहेगा और जनता का जीवन सुखमय रहेगा और दोनों देशों व जनता के बीच हमेशा मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहेंगे।

रात्रि भोज के दौरान स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन किया।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Similar News