पाकिस्तान : मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज

पाकिस्तान : मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज

IANS News
Update: 2019-10-21 13:30 GMT
पाकिस्तान : मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज

इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने की ताजा मुहिम को बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान व आमिर खान का समर्थन कुछ पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मोदी की इस मुहिम को शाहरुख व आमिर के साथ-साथ कई और बॉलीवुड सितारों का समर्थन मिला है। पाकिस्तानी इंटरनेट यूजर को यह बात पसंद नहीं आई है और उन्होंने हैरत जताई है कि आखिर कश्मीर में उत्पीड़न करने वाले का ये सितारे समर्थन कैसे कर सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा, एसआरके (शाहरुख खान) से तो खैर इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती लेकिन आमिर खान! कम आन यार, थोड़ी सी शर्म कर। मैं खामोशी को समझ सकता हूं लेकिन आज के समय में खुलकर मोदी से मिलना और उन्हें प्रेरणादायी बताना कुछ ज्यादा ही हो गया।

एक महिला यूजर ने लिखा, यह वही एसआरके और आमिर हैं जिन्हें गालियां दी गई थीं और पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था..अब यही दक्षिणपंथियों के लिए भारत का गौरव हो गए हैं। कितना क्यूट है यह..

अपने ही विचारों में खोए एक यूजर ने तो यह लिखा कि बॉलीवुड भर में खोज डालो, एक भी रीढ़ की हड्डी नहीं मिलेगी।

Tags:    

Similar News