पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-31 04:24 GMT
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • अपर कोहिस्तान जिले के कुंडिया तहसील के बागरा इलाके में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में यात्री बस के एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं और बच्चों समेत 35 यात्रियों को ले जा रही बस शुक्रवार को अपर कोहिस्तान जिला में एक खाई में गिर गई। पता चला है कि सभी यात्री एक ही परिवार से थे और एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

सिविल डिफेंस के प्रमुख वार्डन एहसान उल हक ने बताया, हादसा खैबर पख्तूनख्वा के अपर कोहिस्तान जिले के कुंडिया तहसील के बागरा इलाके में हुआ। शवों को निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पहुंची।फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 

Tags:    

Similar News