पाकिस्तान में दो भाइयों के 58 बच्चे, पोते-पोतियों की तो गिनती ही नहीं

पाकिस्तान में दो भाइयों के 58 बच्चे, पोते-पोतियों की तो गिनती ही नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-10 13:59 GMT
पाकिस्तान में दो भाइयों के 58 बच्चे, पोते-पोतियों की तो गिनती ही नहीं

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. पाकिस्तान में 19 साल बाद हुई जनगणना में कई रोचक डेटा सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही किस्सा सामने आया पाकिस्तान के बन्नू इलाके से. यहां दो सगे भाइयों के 58 बच्चे हैं डेटा सामने आने के बाद जब इन दो भाइयों से बात की गई तो 57 वर्षीय गुलजार खान ने बताया कि उनके 36 बच्चे हैं और उनकी तीसरी पत्नी अभी गर्भवती है. फैमिली प्लानिंग पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि अल्लाह ने पूरी दुनिया और इंसानों को बनाया है, इसलिए मैं बच्चा पैदा करने की प्राकृतिक प्रक्रिया को क्यों रोकूं? गुलजार ने आगे बताया कि क्रिकेट मैच खेलने के लिए उनके बच्चों को दोस्तों की जरूरत नहीं पड़ती।

गुलजार के बड़े भाई भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं है, मस्तान खान वजीर जो 70 की उम्र पार कर चुके हैं उनके 22 बच्चे हैं. उनका कहना है कि उनके पोते-पोतियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वह गिन नहीं सकते।

Similar News