भारत की शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान ने पार की सीमा रेखा 

भारत की शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान ने पार की सीमा रेखा 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-22 09:43 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है। पाक ने सीजफायर का उल्लंघन कर  भारत की सीमा पार करने की  कोशिश की है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की इंस्पेक्टर जनरल सोनाली मिश्रा ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। वो बार-बार सीमा रेखा को पार करता रहता है।   
 
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने बताया कि पाक की तरफ से बार-बार बॉर्डर पार करने का प्रयास किया जाता है। मगर भारतीय सेना हर बार पाक के मंसूबों पर पानी फेर देती है।  

पाक के द्वारा सीजफायर तोड़ने के सवाल पर सोनाली मिश्रा ने कहा कि पाक की इस नापाक हरकत की वजह से  हमारे दो जवानों  की  जान गई।  

हाल के दिनों में सीमा पर चल रहे भारी तनाव के बीच पाक ने कई बार सीजफायर तोड़ा है। भारतीय सेना ने भी पाक को हर बार उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है। 
 

Similar News