इमरान खान का बयान, किसी के हाथों में नहीं होगा जंग रोकना

इमरान खान का बयान, किसी के हाथों में नहीं होगा जंग रोकना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-27 11:53 GMT
इमरान खान का बयान, किसी के हाथों में नहीं होगा जंग रोकना
हाईलाइट
  • भारत और पाकिस्तान की सीमा के बीच तनाव जारी
  • मेरे या पीएम मोदी के हाथ में नहीं होगा युद्ध रोकाना: इमरान
  • सीमा से सटे इलाकों में फायरिंग जारी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान का बयान सामने आया है। इमरान ने कहा कि अगर जंग शुरू हो जाती है, तो उसे रोकना मेरे या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी के हाथों में नहीं होगा। यदि भारत आतंकवाद पर बातचीत करना चाहता है तो हम इसके लिए तैयार हैं। हमें इस मसले पर बैठकर बातचीत करना चाहिए।

इमरान ने कहा कि दुनिया में अब तक जितनी भी लड़ाईयां हुई हैं, उनको गलत ही माना गया है। युद्ध शुरू होने के बाद किसी को पता नहीं होता कि ये खत्म कब होगा। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि हथियारों के साथ हम सही और गलत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। मंगलवार सुबह भारत  के मिराज जेट ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को निस्तेनाबूत कर दिया था, जिसके बाद से सीमा पर सटे इलाकों में फायरिंग जारी है। भारत के रिएक्शन के जवाब में पाकिस्तान ने 15 जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग की थी।

 

 

 

Similar News