सीपीईसी के तहत बनी पाक की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी

सीपीईसी के तहत बनी पाक की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी

IANS News
Update: 2020-10-10 10:00 GMT
सीपीईसी के तहत बनी पाक की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी
हाईलाइट
  • सीपीईसी के तहत बनी पाक की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी

इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत लाहौर में चल रही ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना पूरी हो गई है और इसे पाकिस्तानी पक्ष को सौंप भी दिया गया है। परियोजना पूरी होने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीईसी द्वारा बनाई गई यह ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन पाकिस्तान की बड़े पैमाने पर तैयार की गई पहली अर्बन ट्रांजिट ट्रेन सर्विस है। इसका निर्माण चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड और चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने किया है।

लगभग 1.6 अरब डॉलर के कुल निवेश वाली इस ऑरेंज लाइन परियोजना का निर्माण सितंबर, 2015 में शुरू हुआ था। अब जल्द ही इस परियोजना के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है।

ऑरेंज लाइन परियोजना के कार्यकारी उप महाप्रबंधक वांग यूनलिन ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद भी परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की गई और उसे पाकिस्तान को सौंप भी दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के निर्माण के दौरान 2,000 से अधिक स्थानीय लोगों को काम पर रखा गया था। वहीं अब इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने पर स्थानीय लोगों को यात्रा में बहुत आसानी होगी।

ऑरेंज लाइन परियोजना की लंबाई 25.58 किमी है और इसमें 26 स्टेशन हैं जिनमें 24 एलिवेटेड है और 2 भूमिगत हैं। यह मेट्रो ट्रेन सर्विस लाहौर के कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ती है।

ट्रेनों के कुल 27 सेटों का इस्तेमाल होगा, जो शुरुआती चरण में रोजाना ढाई लाख यात्रियों को अपनी सेवाएं देंगी।

एसडीजे/एसजीके

Tags:    

Similar News