मोदी पहुंचे US, ट्रंप का ट्वीट, सच्चे दोस्त का स्वागत करता है अमेरिका

मोदी पहुंचे US, ट्रंप का ट्वीट, सच्चे दोस्त का स्वागत करता है अमेरिका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 02:37 GMT
मोदी पहुंचे US, ट्रंप का ट्वीट, सच्चे दोस्त का स्वागत करता है अमेरिका

टीम डिजिटल, वॉशिंगटन. पीएम नरेंद्र मोदी का विमान सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर वाशिंगटन पहुंचे।​ 26 जून को वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मोदी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे और भारतीय समुदाय के नेताओं को संबोधित करेंगे। तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण पुर्तगाल का सफल दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका पहुंचे.

वहीं पुर्तगाल से रवाना होने के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना सच्चा दोस्त करार दिया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि व्हाइट हाउस 'सच्चे दोस्त' के स्वागत और उनके साथ रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा का इंतजार कर रहा है। अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले पुर्तगाल में मोदी ने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने पर चर्चा की। भारत-पुर्तगाल के बीच 4 मिलियन यूरो के फंड समेत 17 बड़े समझौतों पर दस्तख्त हुए। मोदी यात्रा के दौरान अमेरिका में रह रहे भारतीयों को भी सम्बोधित करेंगे. जिनकी संख्या सैकड़ों में होगी.

 

 

Similar News