सिंगापुर में बोले पीएम मोदी, स्टार्टअप के लिए भारत बेहतरीन जगह

सिंगापुर में बोले पीएम मोदी, स्टार्टअप के लिए भारत बेहतरीन जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-14 02:39 GMT
हाईलाइट
  • अमेरिका के उपराष्ट्रपति और सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिलेंगे
  • फुलेट्रोन होटल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
  • भारतीय मूल के लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) से दो दिनों के लिए पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के सिंगापुर पहुंचते ही भारतीय मूल के लोगों ने फुलेट्रोन होटल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए भारत एक बेहतरीन जगह है। मोदी यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक और मेजबान देश सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी सिंगापुर में पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी बैठक में भाग लेंगे। पीएम मोदी यहां आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (IAS), क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी वार्ता में भाग लेने के साथ साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ बैठक करेंगे। 

 

बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की शुरुआत आसियान इंडिया ब्रेकफास्ट समिट से होगी। मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान और अमेरिका के समूह की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी सुबह 8.15 बजे इंडिया पैवेलियन का दौरा करेंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे सिंगापुर के पीएम Lee Hsein Loong से मुलाकात करेंगे। सुबह 10 बजे अमेरिका के उपराष्ट्रपति Michael R. Pence से मिलेंगे। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे ऑस्ट्रेलिया के पीएम Scott Morrison से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे थाइलैंड के पीएम Prayut Chan-o-cha से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही दोपहर 2.30 बजे RCEP समिट में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे सिंगापुर के पीएम द्वारा आयोजित डिनर में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी कल शाम ही भारत वापस लौट आएंगे।

 

 

 

Similar News