कनाडा: पोर्ट हार्डी में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 500 KM तक महसूस किए गए झटके

कनाडा: पोर्ट हार्डी में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 500 KM तक महसूस किए गए झटके

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-25 10:15 GMT

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा के पोर्ट हार्डी शहर में के पश्चिमी तट पर बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:35 बजे आया। इसकी गहराई करीब 1 किलोमीटर तक रही। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके वैंकूवर द्वीप के आसपास फैले 500 किलोमीटर के इलाके में महसूस किए गए। पोर्ट हार्डी, वैंकूवर द्वीप के उत्तरपूर्वी सिरे पर स्थित है, जिसकी आबादी 4 हजार 132 है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अब तक भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। यह भूकंप पोर्ट हार्डी के तट से करीब 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था। बता दें कि इस भूकंप से पहले लोगों ने पोर्ट हार्डी में मंगलवार को भी 5.1, 5.6 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए थे।

Tags:    

Similar News