अमेरिका-रूस के रिश्तों में दरार, रूस ने 755 अमेरिकी राजनायिकों से कहा 'देश छोड़ें'

अमेरिका-रूस के रिश्तों में दरार, रूस ने 755 अमेरिकी राजनायिकों से कहा 'देश छोड़ें'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-31 04:00 GMT
अमेरिका-रूस के रिश्तों में दरार, रूस ने 755 अमेरिकी राजनायिकों से कहा 'देश छोड़ें'

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिका और रूस के सुधरते रिशतों के बीच एक बार फिर दरार पड़ गई है। गौरतलब है कि रूस के राष्टपति पुतिन ने अमेरिका के प्रति कड़ा रवैया करते हुए 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने को कह दिया है। रोसिया-24 टेलीवीजन को दिए अपने इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि रूस के विदेश मंत्रालय ने पहले मांग की थी कि वॉशिंगटन रूस में सितम्बर तक राजनयिकों की संख्या कम कर 455 तक करें। इतने ही रूसी राजनयिक अमेरिका में हैं।

पुतिन ने इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि आने वाले समय में रूस के अमेरिका से रिश्ते सुधरने वाले नहीं हैं। दरअसल अमेरिका ने हाल में रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे, जिसकी जवाबी कारवाई में पुतिन ने ये फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रूस में अमेरिका के राजनयिकों का संख्या बढ़ती ही जा रही थी।

वहीं रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मांग की थी कि वे सितंबर तक अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास से अपने स्टाफ में छंटनी कर 455 राजनयिक ही सेवा के लिए रखें। साथ ही पुतिन ने ये भी कहा है कि इतनी संख्या में अमेरिका में मौजूद रूसी डिप्लोमेट्स कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, एक हजार से भी ज्यादा स्टाफ रूस में अमेरिकी दूतावास और और अन्य दफ्तरों में काम कर रहे थे और अभी कर रहे हैं। 

Similar News