ब्रिटेन में नाबालिग छात्रों को 'सुसाइड नोट' लिखने का होमवर्क

ब्रिटेन में नाबालिग छात्रों को 'सुसाइड नोट' लिखने का होमवर्क

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 10:08 GMT
ब्रिटेन में नाबालिग छात्रों को 'सुसाइड नोट' लिखने का होमवर्क

टीम डिजिटल, लंदन. ब्रिटेन के किडब्रूक स्थित थॉमस टैलिस स्कूल ने 60 नाबालिग छात्रों को होमवर्क में सुसाइड नोट लिखने को कहा गया, जिन बच्चों को सुसाइड नोट लिखने को कहा गया था, उनमें से कुछ छात्र ऐसे भी थे, जिनके दोस्तों ने खुदखुशी की थी. ये सभी बच्चे शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक मैकबेथ को पढ़ रहे समूह का हिस्सा थे.

ग्रुप में शामिल एक छात्र की मां ने बताया कि उनकी बेटी की 3 दोस्तों ने आत्महत्या की और जब स्कूल ने उनकी बेटी को सुसाइड नोट लिखकर लाने को कहा, तो अपने दोस्तों की मौत को याद कर वह बहुत दुखी हो गई. महिला ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने फौरन स्कूल में शिकायत की. वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि जिस भी टीचर का यह आइडिया था उसे पढ़ाने की ट्रेनिग दिए जाने की जरूरत है.

मामले में विवाद बढ़ने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने इस पर खेद जताते हुए माफी मांगी है. इस मामले की स्कूल प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि आगे से कभी इस तरह के प्रोजेक्ट्स छात्रों को नहीं दिए जाएंगे.

Similar News