मोदी के प्रस्ताव पर सार्क आपात कोष में योगदान देगा श्रीलंका

मोदी के प्रस्ताव पर सार्क आपात कोष में योगदान देगा श्रीलंका

IANS News
Update: 2020-03-23 13:30 GMT
मोदी के प्रस्ताव पर सार्क आपात कोष में योगदान देगा श्रीलंका
हाईलाइट
  • मोदी के प्रस्ताव पर सार्क आपात कोष में योगदान देगा श्रीलंका

कोलंबो, 23 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर श्रीलंका दक्षिण एशियाई क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए आपातकालीन कोष में योगदान देगा।

विदेश मंत्री दिनेश गुनावर्दने ने रविवार को डेली मिरर अखबार को बताया कि मंत्रिमंडल के फैसले के बाद जल्द ही राशि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने नई दिल्ली को इसकी सूचना दी थी।

गुनावर्दने ने कहा, हम जल्द ही अपनी राशि की घोषणा करेंगे। मंत्रिमंडल को इस बारे में निर्णय लेना होगा।

मोदी ने 15 मार्च को महामारी को लेकर दक्षेस के सदस्य देशों के नेताओं के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस की थी।

भारत ने 1 करोड़ डॉलर, बांग्लादेश 10.5 लाख डॉलर, नेपाल 10 लाख डॉलर, अफगानिस्तान 10 लाख डॉलर, मालदीव 200,000 डॉलर और भूटान 100,000 डॉलर देने को कहा है।

Tags:    

Similar News