अब बिना पासपोर्ट होगी तुर्की, यूक्रेन के बीच यात्रा

अब बिना पासपोर्ट होगी तुर्की, यूक्रेन के बीच यात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 06:51 GMT
अब बिना पासपोर्ट होगी तुर्की, यूक्रेन के बीच यात्रा

एंजेसियां.लंदन. तुर्की तथा यूक्रेन के बीच पासपोर्ट रहित यात्रा शुरू हो गयी है, जिसके तहत दोनों देशों के नागरिकों को आने जाने में आसानी होगी. तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरीम तथा यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोदमीर ग्रोसमेन के बीच 14 मार्च को हुए यात्रा समझौते के तहत कल से दोनों देशों के बीच पासपोर्ट रहित यात्रा शुरू हो गयी है. दोनों देशों के नागरिकों को एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए सिर्फ अपने देश का पहचान पत्र दिखाना होगा और इस आधार पर वह 90 दिनों तक रह सकते हैं. तुर्की में यूक्रेन के राजदूत एंद्री सिबिहा ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को फायदा होगा. पिछले साल दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन से तुर्की की यात्रा किये थे जबकि दो लाख से अधिक तुर्की के पर्यटक यूक्रेन की यात्रा किये थे.उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के पर्यटन को बढावा मिलेगा.

Similar News