ट्रंप की प्रस्तावित इमिग्रेशन पॉलिसी में टैलेंटेड यूथ का welcome, बुजुर्गो को By-By

ट्रंप की प्रस्तावित इमिग्रेशन पॉलिसी में टैलेंटेड यूथ का welcome, बुजुर्गो को By-By

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-09 19:05 GMT
ट्रंप की प्रस्तावित इमिग्रेशन पॉलिसी में टैलेंटेड यूथ का welcome, बुजुर्गो को By-By

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने मेरिट आधारित नई इमिग्रेशन पॉलिसी का प्रस्ताव पेश किया है। यह भारत के उच्च कौशल वाले भारतीय पेशेवरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि इसमें कईं बंदिशें भी हैं। अमेरिकी कांग्रेस को भेजे गए ट्रंप के इस प्रस्ताव में एच-1 बी वीजा का कोई जिक्र नहीं है।

एक नजर में नई इमिग्रेशन पॉलिसी

  • अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी परिवार को भी साथ रखने की इजाजत देती है 
  • पति या पत्नी और छोटे बच्चों को आप आसानी से अमेरिका ले जा सकते हैं।
  • बुजुर्ग माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को अमेरिका लाना करीब-करीब नामुमकिन हो जाएगा।
  • ट्रंप ने ग्रीन कार्ड्स के लिए नए पॉइंट्स बेस्ड सिस्टम का भी प्रस्ताव दिया है।
  • "डायवर्सिटी वीजा लॉटरी" सिस्टम खत्म होगा जो भारतीयों के अमेरिका आने को सीमित करता है।

Similar News