ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होंगे

ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होंगे

IANS News
Update: 2020-09-18 12:01 GMT
ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होंगे
हाईलाइट
  • ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होंगे

वाशिंगटन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे। व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडॉज ने यह जानकारी दी।

हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, विस्कोसिन में गुरुवार को ट्रंप की कैंपेन रैली के लिए जाने के दौरान मिडॉज ने पत्रकारों से कहा कि ट्रंप न्यूयार्क में विश्व नेताओं के सालाना जमावड़े में शामिल नहीं होंगे।

दरअसल मौजूदा कोरोनावायरस महामारी के चलते इतिहास में पहली बार यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी।

नेता वर्चुअली मुलाकात करेंगे और कईयों ने तो पहले ही अपने रिकॉर्डेड संबोधन दे दिए हैं।

लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपने भाषण को जमा नहीं करवाया है।

यूएनजीए को लेकर फाइनल अपडेट वाले

इमेल से इसकी पुष्टि भी हो गई। पॉलिटिको न्यूज ने इस इमेल तक पहुंच स्थापित की, जिसमें कहा गया कि न ही राष्ट्रपति ट्रंप और न ही विदेश मंत्री माइक पोम्पियो न्यूयार्क की यात्रा करेंगे।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News